भाजपा सांसद का बयान- इंटरनेट और स्मार्टफोन के कारण बढ़ रही रेप की घटनाएं
भाजपा सांसद का बयान- इंटरनेट और स्मार्टफोन के कारण बढ़ रही रेप की घटनाएं
नई दिल्ली। भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के खंडवा से सांसद नंदकुमार चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर सांसद चौहान ने कहा है कि इंटरनेट और स्मार्टफोन पर अश्लील चीजें देखने की वजह से रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं। नंदकुमार चौहान इससे पहले भी अपने बयानों के चलते चर्चा में रहे थे।
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘आजकल युवा मोबाइल पर अश्लील वीडियो देख रहे हैं, जिसका उनके दिमाग पर गलत प्रभाव पड़ता है और वह अपराध को अंजाम देते हैं। इससे पहले एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था कि ‘जम्मू-कश्मीर में जो कुछ हुआ उसमें पाकिस्तान का हाथ हैं। पाकिस्तान ने भारत में फूट डालने के लिए आरोपी के समर्थन में जय श्रीराम के नारे लगवाए थे।
यह भी पढ़ें : हनुमान-सीता पर टिप्पणी कर विवादों में आए बर्खास्त आईपीएस संजीव भट्ट
चौहान ने तब कहा था, ‘अगर लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा, जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं’।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



