जयपुर 18 फरवरी (भाषा) राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने एक ट्रक से 41.50 करोड़ रुपये कीमत का ब्राउन शुगर नामक मादक जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ट्रक के डीजल टैंक में 20.820 किलोग्राम ब्राउन शुगर को छुपा कर रखा हुआ था। ब्राउन शुगर हेरोइन का एक प्रकार होता है।
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लडडु उर्फ घनश्याम बैरागी (34), पुष्कर लाल मीणा (34) और पुष्कर लाल तेली (48) को मुखबिर की सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी के दौरान सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
बंसल ने एक बयान में बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंदसौर की तरफ से आ रहे एक ट्रक की तलाशी में ट्रक का डीजल टैंक दो भाग में बंटा हुआ मिला।
उन्होंने बताया कि एक भाग में डीजल एवं दूसरे भाग में वेल्डिंग से अलग पार्टीशन बनाया हुआ था और इसमें पॉलीथिन की 14 थैलियां भरी हुई थी जिसमें कुल 20.820 किलोग्राम मादक पदार्थ था।
बंसल ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है तथा एनडीपीएस कानून में मामला दर्ज तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा कुंज नोमान
नोमान