तीन करोड़ 32 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार

तीन करोड़ 32 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त, तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 10:03 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 10:03 PM IST

जयपुर, दो जनवरी (भाषा) राजस्थान में संयुक्त अभियान के दौरान भीलवाड़ा जिले और बिजोलिया थाने की एक विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी में एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश के निर्देश पर एक विशेष दल ने मादक पदार्थ के कथित तस्कर भागचंद लुहार (28) को गिरफ्तार किया है।

एक सरकारी बयान के अनुसार जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये है।

पुलिस के अनुसार विशेष दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 665 किलो 50 ग्राम गांजा जब्त कर तस्कर भाग चन्द लुहार को गिरफ्तार किया है।

भाषा कुंज

राजकुमार

राजकुमार