India news today in hindi 11 December: पीएम मोदी ने गोवा को दी बड़ी सौगात, मोपा में किया इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन
India news today in Hindi 11 December: PM Narendra Modi inaugurated Mopa International Airport in Goa, पीएम मोदी ने गोवा को दी बड़ी सौगात
PM Narendra Modi inaugurated Mopa International Airport in Goa
India news today in hindi 11 December: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। pic.twitter.com/7HisQluRuN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में उनके द्वारा रखी गई थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा, पहला डाबोलिम में स्थित है। लगभग 2,870 करोड़ रुपये की लागत से विकसित यह हवाईअड्डा टिकाऊ बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। बता दें कि नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गोवा के उत्तरी भाग में स्थित है जो गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 35 किमी दूर है। मोपा गांव में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा स्थापित करने के लिए गोवा सरकार को प्रमुख स्वीकृति केंद्र द्वारा मार्च 2000 में प्रदान की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
इसकी आधारशिला नवंबर 2016 में उनके द्वारा रखी गई थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा होगा, पहला डाबोलिम में स्थित है। pic.twitter.com/2uOO3YPPpY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2022
India news today in hindi 11 December: महाराष्ट्र | हिमाचल में मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू मंच पर पहुंच गए हैं। उनके साथ स्टेज पर राहुल और प्रियंका गांधी भी हैं। सुक्खू ने सभी कांग्रेस विधायकों के साथ मंच से समर्थकों का भिवादन किया। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान सीएम अशोक गहलोत भी पहुंचे हैं।
Himachal Pradesh | Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra along with party president Mallikarjun Kharge and party’s state unit chief Pratibha Singh attend CM designate Sukhwinder Singh Sukhu’s oath ceremony in Shimla pic.twitter.com/GIo7f7ZVfS
— ANI (@ANI) December 11, 2022
आज देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जिसने इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को ह्यूमन टच दिया है। सरकार का ध्यान एक समग्र दृष्टि और दृष्टिकोण के साथ बुनियादी ढांचे के विकास पर है: नागपुर में पीएम मोदी
Maharashtra | Today, for the first time, there is a government in the country, which has given a human touch to infrastructure projects. The focus of the Government is infrastructure development with a holistic vision and approach: PM Modi at Nagpur pic.twitter.com/p9WRAxyDt3
— ANI (@ANI) December 11, 2022

Facebook















