PM Modi Pakistan Visit : पीएम मोदी जाने वाले थे पाकिस्तान, हमेशा के लिए हल हो जाता कश्मीर का मुद्दा लेकिन…

पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बड़ा दावा किया है कि इमरान खान पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन आखिरी वक्त पर उनके करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उन्हें डरा दिया

PM Modi Pakistan Visit : पीएम मोदी जाने वाले थे पाकिस्तान, हमेशा के लिए हल हो जाता कश्मीर का मुद्दा लेकिन…
Modified Date: January 8, 2023 / 12:29 pm IST
Published Date: January 8, 2023 12:28 pm IST

पीएम मोदी करने वाले थे पाकिस्तान का दौरा
पाकिस्तान के पत्रकार जावेद चौधरी के ब्लॉग में बड़ा दावा
शुरू होने वाला था व्यापार

PM Modi Imran Khan Meeting : पाकिस्तान के एक पत्रकार ने बड़ा दावा किया है कि इमरान खान पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार हो गए थे। लेकिन आखिरी वक्त पर उनके करीबी और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने उन्हें डरा दिया, जिसने कहा कि इससे उनकी छवि खराब हो जाएगी।

बता दें कि विभाजन के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध प्राय: तनावपूर्ण ही रहे हैं। कभी-कभी क्रिकेट ने दोनों देशों को जोड़ने का काम किया लेकिन हर सियासत खेल पर भारी पड़ी। नेताओं का एक-दूसरे देश जाना तो दूर की बात है, 2019 से हिंदुस्तान पाकिस्तान एक-दूसरे के साथ व्यापार भी नहीं कर रहे हैं।

इस बीच पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार का दावा है कि 2020-21 में ऐसी परिस्थितियां बन रही थीं जिनसे हालात सामान्य हो सकते थे। उन्होंने तो यहां तक कहा कि पीएम मोदी पाकिस्तान का दौरा करने वाले थे। हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है,यह कह पाना मुश्किल है।

 ⁠

फौज ने 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने के लिए मना लिया

PM Modi Imran Khan Meeting : पाकिस्तानी पत्रकार जावेद चौधरी ने अपनी ऑडियो कॉलम में दावा किया, ‘फौज ने 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने के लिए मना लिया था। यह कारनामा जनरल फैज हमीद का था। वह एक अरब मुल्क में भारत के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मिले थे जिसके बाद यह फैसला हुआ कि मोदी 9 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान आएंगे। पीएम मोदी हिंगलाज माता के पुजारी हैं। वह सीधा हिंगलाज माता के मंदिर जाएंगे और वहां 10 दिन का व्रत रखेंगे। वापसी पर इमरान खान से मिलेंगे, उनका हाथ पकड़कर हवा में लहराएंगे और दोस्ती का ऐलान करेंगे।’

इमरान खान को किसने डराया?

‘जीरो पॉइंट’ नामक यूट्यूब चैनल पर ऑडियो कॉलम में जावेद चौधरी ने आगे कहा, ‘नरेंद्र मोदी यह ऐलान भी करेंगे कि हम व्यापार भी खोल रहे हैं। वे एक-दूसरे के मामलों में दखल नहीं देंगे और आतंकवाद में शामिल नहीं होंगे। कश्मीर का फैसला हम 20 साल बाद मिल-बैठकर करेंगे। यह फैसला हो गया था लेकिन आखिर वक्त पर शाह महमूद कुरैशी ने इमरान खान को डरा दिया। उन्होंने इमरान से कहा- आप पर मोहर लग जाएगी कि आपने कश्मीर का सौदा कर दिया। इमरान खान पीछे हट गए और यूं यह दौरा रद्द हो गया।’

read more: चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हीटर और कंबल का इंतजाम

read more: आप जितना अधिक दबाव डालेंगे उतना अधिक अच्छा खेल सकते हैं: सूर्यकुमार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com