Nashik Hit and Run Case
This browser does not support the video element.
Nashik Hit and Run Case: महाराष्ट्र। देश में इन दिनों लगातार हिट एंड रन के मामले सामने आ रहे हैं। बात करें महाराष्ट्र की तो यहां ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में हिट एंड रन का एक वीडियो नासिक से सामने आया है, जहां सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गई। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना गंगापुर रोड पर हुई। जहां एक कार ने 36 वर्षीय महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी और भाग गई। हादसे में महिला वैशाली शिंदे की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद से ही ड्राइवर फरार है। वायरल सीसीटीवी वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला सड़क किनारे पैदल चल रही थी तभी उसे पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद महिला पहले तो हवा में उछली और नीचे गिर गई, जिससे सिर में गंभीर चोट आईं। आसपास के लोगों द्वारा महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक BMW कार ने एक स्कूटी सवार दंपती को अपनी बीएमडब्ल्यू कार से ठोकर मार दी थी और करीब सौ मीटर तक स्कूटी सवार महिला कार की बोनट के साथ खिंचती चली गई। बावजूद इसके मिहिर शाह ने गाड़ी नहीं रोकी, अंतत: महिला की सड़क पर गिर कर मौत हो गई। वहीं, अब मिहिर शाह ने पुलिस की पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि जिस वक्त बीएमडब्ल्यू गाड़ी से यह हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी वे खुद चला रहा था।