भाजपा से सीधा मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी है नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

भाजपा से सीधा मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी है नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

भाजपा से सीधा मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी है नेशनल कॉन्फ्रेंस:  उमर अब्दुल्ला
Modified Date: October 27, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: October 27, 2025 10:54 pm IST

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय रूप से मुकाबला करने वाली एकमात्र पार्टी है।

उमर ने भाजपा के साथ गोपनीय अथवा प्रत्यक्ष संबंध बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वियों की तीखी आलोचना भी की।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच किसी भी गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया।

 ⁠

उमर ने जम्मू-कश्मीर में प्रभावी शासन के लिए केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंधों की अपनी सरकार की आवश्यकता और भाजपा के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के राजनीतिक समीकरण के बीच स्पष्ट अंतर करने का प्रयास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो भाजपा से सीधा मुकाबला कर रही है और कोई भी ऐसा नहीं कर रहा है।’’

उन्होंने अपनी पार्टी के किसी गठबंधन पर विचार करने के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि अन्य लोग ‘पर्दे के पीछे’ ऐसी कवायद में जुटे हैं।

उमर ने नगरोटा में आगामी विधानसभा उपचुनाव का उदाहरण दिया, जहां नेकां एकमात्र पार्टी है, जो भाजपा उम्मीदवार को चुनौती दे रही है।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपना उम्मीदवार क्यों नहीं उतारा?’’

उमर ने स्पष्ट किया कि उनका प्रशासन केंद्र के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है, ताकि शासन प्रभावित न हो, लेकिन उनकी पार्टी का राजनीतिक रुख अटल है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सरकारों के बीच के रिश्तों तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच रिश्तों में बहुत फर्क होता है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और भाजपा के बीच कोई रिश्ता नहीं है और भविष्य में भी नहीं बनेगा।’’

उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव के लिए नेकां और भाजपा के बीच कोई सहमति है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में