नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया |

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी ने सोनिया, राहुल गांधी के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 06:20 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 6:20 pm IST

(उदयन किशोर)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र की संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।

आरोप-पत्र में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम भी आरोपी के तौर पर शामिल हैं।

न्यायाधीश ने कहा, ‘‘मौजूदा अभियोजन शिकायत को संज्ञान के पहलू पर विचार के लिए अगली बार 25 अप्रैल, 2025 को इस अदालत के समक्ष रखा जाएगा, जब ईडी और जांच अधिकारी (आईओ) के विशेष वकील अदालत के अवलोकन के लिए केस डायरी भी प्रस्तुत करेंगे।’’

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)