National Herald Case : ED ने सोनिया गांधी को जारी किया नया समन, अब इस दिन होगी पूछताछ

National Herald Case:  ED ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। नेशनल हेराल्ड मामले में जांच कर रही ED ने सोनिया गांधी

National Herald Case : ED ने सोनिया गांधी को जारी किया नया समन, अब इस दिन होगी पूछताछ

National Herald Case

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 22, 2022 9:25 pm IST

नई दिल्ली : National Herald Case:  ED ने सोनिया गांधी से पूछताछ के लिए नया समन जारी किया है। नेशनल हेराल्ड मामले में जांच कर रही ED ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को बुलाया है।

यह भी पढ़े : मुंबई, दिल्ली के बाद अब कोलकाता से भी जुड़ा ये शहर, मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा, जानें क्या होगा टाइम टेबल 

गुरुवार को ED ने सोनिया गांधी से की थी सवा दो घंटे पूछताछ

National Herald Case:  बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को ED के सामने पेश हुईं और ED ने उनसे करीब सवा दो घंटे पूछताछ की। ये पूछताछ नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर थी। 75 वर्ष की सोनिया गांधी जांच एजेंसी के मुख्यालय में दोपहर करीब 12 बजे पहुंची थीं। उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा भी थे। इस दौरान प्रियंका वाड्रा दो बार सोनिया गांधी से मिलने के लिए पूछताछ वाले कमरे में गईं।

 ⁠

यह भी पढ़े : प्रदेश के स्कूलों में 10 हजार नए शिक्षकों की होगी भर्ती, विधानसभा में पारित हुआ 2,904 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट 

कांग्रेस ने किया था विरोध प्रदर्शन

National Herald Case:  कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में गुरुवार को सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान ED की कार्रवाई का विरोध किया था। कांग्रेस नेताओं ने ED की इस कार्रवाई को मोदी सरकार की ओर से जोड़ते हुए कहा कि ये बदले की कार्रवाई है।

यह भी पढ़े : कर्मचारियो के लिए बड़ी खुशखबरी, इतनी बढ़ने वाली है सैलरी, DA में भी हो सकता है इजाफा

राहुल गांधी से करीब 50 घंटे हुई थी पूछताछ

National Herald Case: इससे पहले ईडी ने इसी मामले में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे पूछताछ (अलग-अलग दिन) की थी। कांग्रेस ने राहुल से पूछताछ का विरोध किया था और उस दौरान सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे थे। कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.