After Mumbai, Delhi, now this city is also connected with Kolkata

मुंबई, दिल्ली के बाद अब कोलकाता से भी जुड़ा ये शहर, मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा, जानें क्या होगा टाइम टेबल

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : July 22, 2022/9:11 pm IST

new airline started :जबलपुर- जबलपुर और आसपास के लोगों के लिए अब यात्रा करना और आसान हो गया है। जबलपुर से कोलकाता के बीच विमान सेवा शुरू हा गई है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया।  इस अवसर पर लोकसभा के मुख्य सचेतक साँसद श्री राकेश सिंह ने डुमना विमानतल में आयोजित कार्यक्रम में वायुसेवा का उदघाटन किया। कार्यक्रम को वर्चुली संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जबलपुर में आपार संभावनाएं है यह मप्र की न्यायिक राजधानी है साथ ही यहां पर्यटन के सुंदर स्थल है और औधोगिक रूप से भी जबलपुर मध्य भारत का मुख्य केंद्र है और यहाँ से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारम्भ होने से यहाँ के व्यापार और उद्योग को नई गति मिलेगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: Rain in Bhopal: छलकने को बेताब बड़ा तालाब, 4 साल का पानी हुआ स्टोर | कभी भी खुल सकते हैं बांध के गेट

सांसद राकेश सिंह ने किया सम्बोधित

new airline started : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साँसद  राकेश सिंह ने कहा सांसद श्री सिंह ने कहा कि मेरा प्रारंभ से ही प्रयास रहा कि जबलपुर के विकास के लिये रोजगार के अवसर का सृजन के लिये, युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं हेतु और शहर में औद्योगिकीकरण के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी हवाई सेवाओं के विस्तार की आवश्यक्ता रही है और मैं केंद्र सरकार और विशेष रूप से नागरिक विमानन मंत्री श्री सिंधिया जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे आग्रह पर कोलकाता के लिए पुनः वायुसेवा प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा जबलपुर में बड़ी संख्या में बांग्लाभाषी भाई बहिन निवास करते है साथ ही बड़ी संख्या में व्यापार हेतु लोग कोलकाता जाते है जिनकी लंबे समय से मांग थी कि जबलपुर से कोलकाता के लिए वायुसेवा प्रारम्भ की जाए और इसके पूर्व यहां से सीधी वायुसेवा प्रारम्भ की गई थी किन्तु वह बंद हो गई और फिर यहाँ से फ्लाइट प्रारम्भ करने का आग्रह श्री सिंधिया जी से किया और उन्होंने इसे पूरा किया इसके लिए उनके और स्पाइस जेट के श्री अजय सिंह जी के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूँ।

यह भी पढ़े:छत्तीसगढ़ में भी हुई राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग, पार्टी गाइडलाइन के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई? कांग्रेस ने दिया जवाब

आवागमन की समय सारणी

new airline started : जबलपुर – कोलकाता – की फ्लाइट प्रतिदिन शाम 6: 55 पर मुंबई से जबलपुर पहुँचेगी जो 7:15 बजे कोलकाता रवाना होगी और सुबह 8:30 बजे कोलकाता से जबलपुर आएगी जो 8:50 बजे मुंबई रवाना होगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi

 
Flowers