प्रदेश में भारी बारिश के बाद सड़कों पर आया मलबा, तीन दिन के लिए NH बंद, ठप हुई वाहनों की आवाजाही
National Highway closed for three days बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को नंदप्रयाग से बदरीनाथ के बीच पांच स्थानों पर अवरुद्ध हो गया।
National Highway closed for three days
National Highway closed for three days: चमोली। भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन का मलबा आ जाने से चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को नंदप्रयाग से बदरीनाथ के बीच पांच स्थानों पर अवरुद्ध हो गया। जबरदस्त भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 100 मीटर हिस्सा बह गया और उस पर यातायात दो-तीन दिन के लिए अवरुद्ध हो गया। मार्ग बदरीनाथ धाम को जाने वाले तीर्थयात्रियों और वाहनों के लिए दो से तीन दिन तक बाधित रहेगा।
Uttarakhand | Road near Nandaprayag and Pursari, on the Badrinath National Highway, blocked due to debris: Chamoli Police
(Video source – Chamoli Police Uttarakhand's twitter account) pic.twitter.com/CuaRBENKCS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 25, 2023
Read more: फिर छत्तीसगढ़ आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, BJP की तैयारियां तेज, इस जिले में होगी जनसभा
चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, कर्णप्रयाग- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग भी गैरसैण के समीप कालीमाटी में भूधंसाव के कारण आवागमन के लिए बंद हो गया है। भारी बारिश के कारण गौचर भट्टनगर में भी एक पुश्ता टूट गया, जिससे सड़क किनारे खड़े पांच वाहन मलबे में दब गए। सड़कों को खोलने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।
National Highway closed for three days: पहाड़ी राज्यों की हालत ज्यादा खराब हो गई है। उत्तराखंड में पहाड़ का मलबा गिरने के बाद बद्रीनाथ हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। वहीं दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट बना हुआ है।

Facebook



