राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जीत का किया दावा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान, बिहार में बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी मिलकर लड़ेंगे चुनाव, जीत का किया दावा
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा ऐलान किया है। वर्चुअल मीटिंग के जरिए को बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधाानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। वहीं इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए बीजेपी, एलजेपी और जेडीयू एक साथ चुना लड़ेंगे।
Read More News: कांग्रेस पार्टी में बड़े फेरबदल की मांग, 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कल हो सकती है CWC की मीटिंग
नड्डा ने कहा कि जब-जब बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी साथ आई है तब तब एनडीए की जीत पक्की हुई है। इस दौरान नड्डा ने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा। कहा, कि ‘‘मैं विपक्ष पर कोई कटाक्ष करूं इसकी कोई जरूरत नहीं है। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि बिहार या अन्य स्थानों पर उसकी ताकत खत्म हो गई है। विपक्ष के पास न कोई ताकत है, न विचार है, न दृष्टि है और न ही मन में कोई संकल्प है।
Read More News:दो से अधिक संतान वाले सरकारी शिक्षकों की जाएगी नौकरी ! विधानसभा में सवाल लगाए जाने के बाद महकमे में हड़कंप
जेपी नड्डा ने कहा कि ‘‘हम यह गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमने उनकी तकदीर और तस्वीर बदलने में योगदान किया है और आगे भी करेंगे.’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया उन्हें न सिर्फ बीजेपी की जीत सुनिश्चित करनी है बल्कि सहयोगी दलों के कंधों को भी मजबूती देनी होगी।
Read More News:Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

Facebook



