Nautapa 2025 Kab Se Lagega/ Image Credit: pexels
Nautapa 2025 Kab Se Lagega: नई दिल्ली। हर साल गर्म के मौसम में कुछ ऐसे दिन होते हैं, जिसमें सूरज आग उगलता है। इन दिनों को नौतपा कहा जाता है। इस साल नौतपा 25 मई से 8 जून तक रहने वाला है, जिसमें शुरुआती 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी। यह अवधि सूर्य देव के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के कारण होती है, जिससे तापमान बढ़ जाता है और लू चलती है। इस दौरान सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, इसलिए ठंडी चीजों का सेवन करना और सावधानियां बरतनी चाहिए। ये समय सिर्फ गर्मी का नहीं, बल्कि आस्था और सावधानी का भी होता है।
साल 2025 में नौतपे की शुरुआत 25 मई से होगी। उस दिन सुबह 3:15 बजे सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा, इसके बाद पूरे नौ दिन तक यानी 2 जून तक सूरज का तापमान चरम पर रहेगा। हालांकि, सूर्य 8 जून तक रोहिणी नक्षत्र में ही रहेगा, लेकिन शुरुआती नौ दिन सबसे ज्यादा असर डालेगा। 8 जून के बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में चला जाएगा और फिर 15 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेगा।