Aaj ka Mausam/ Image Credit: IBC24
Aaj ka Mausam: भोपाल। मध्यप्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि, अरब सागर की नमी ने प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। कल 11 मई को गरज-चमक के साथ कई जिलों में बारिश हुई। खरगोन में 16 मिमी, नौगांव-सागर में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई। रविवार को भोपाल, मंदसौर, शहडोल, खरगोन, अशोकनगर में तेज आंधी चली और बारिश हुई। अशोकनगर में ओले भी गिरे।
45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, ऐसा ही मौसम सोमवार को भी बना रहेगा। प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत कई जिलों में बारिश भी हो सकती है, जबकि जबलपुर, उज्जैन संभाग में आंधी चलने की संभावना IMD ने जताई है। आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है।
कई शहरों का पारा 40 के पार
दूसरी ओर, बारिश के बाद भी प्रदेश में कई शहरों का पारा 40 के पार रहा। खजुराहो में तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री रहा। सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, एमपी में कई मौसम प्रणालियां एक्टिव है। ऐसे में आने वाले दिनों में तेज गर्मी के आसार हैं।