नवरात्र का छठा दिन, आज की जा रही मां कात्यायनी की उपासना
नवरात्र का छठा दिन, आज की जा रही मां कात्यायनी की उपासना
नई दिल्ली । गुरुवार को चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को नवरात्र का छठा दिन है। आज के दिन देवी दुर्गा की छठी बहन मां कात्यायनी की उपासना की जा रही है। मां कात्यायनी देवी का शरीर सोने के समान चमक-दमक वाला है। चार भुजा बाली मां कात्यायनी सिंह पर सवार हैं। कात्यायनी देवी एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में कमल का फूल लेकर सुशोभित है। साथ ही दूसरे दोनों हाथों में वरमुद्रा और अभयमुद्रा में हैं। मां कत्यायनी का वाहन सिंह हैं।
ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का विवादित बयान, कहा- अगर आपको अली से है आस तो हमें …
मां कात्यायनी की ऐसे करें पूजा
पुराणों के अनुसार नवरात्र के छठे दिन देवी के पूजन में शहद का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन प्रसाद में शहद का उपयोग करना चाहिए। इस दिन सबसे पहले मां कत्यायनी को चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर स्थापित करें। इसके बाद मां की पूजा उसी तरह करें जैसे कि नवरात्र के पांच दिन आपने की। इसके बाद हाथों में लाल फूल लेकर मां की उपासना इस मंत्र के साथ करें।
चंद्रहासोज्जवलकरा शार्दूलवर वाहना |
कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनि ||
इसके बाद मां को हाथ जोड़कर फूल अर्पित करें और पूजन-अर्चन करें और नैवेद्य चढ़ाए । 108 बार इस मंत्र का जाप करें।
ऊं ऐं हीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।

Facebook



