Navneet rana gangrape threat: BJP नेता नवनीत राणा को मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, लिखी घिनौनी बातें, पीएम मोदी का भी किया जिक्र…
बीजेपी नेता और और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी में उनका गैंगरेप करने की भी बात कही गई है।
Navneet Rana Gangrape Threat/ image source: IBC24
- बीजेपी नेता नवनीत राणा को स्पीड पोस्ट से मिली धमकी
- पत्र में गैंगरेप और हत्या की दी गई धमकी
- हैदराबाद के जावेद नामक व्यक्ति पर संदेह
Navneet Rana Gangrape Threat: बीजेपी नेता और और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार धमकी में उनका गैंगरेप करने की भी बात कही गई है। यह धमकी पत्र उनके कार्यालय तक स्पीड पोस्ट के जरिए पहुंचाया गया है। शुरुआत खबरों के मुताबिक इस धमकी के पीछे हैदराबाद कनेक्शन सामने आया है।
पत्र में लिखी घिनौनी बातें
Navneet Rana Gangrape Threat: पत्र में धमकी देने वाले ने उनके बच्चे के सामने ही उनके साथ बलात्कार करने की धमकी दी है। धमकी भरे पत्र में प्रधानमंत्री मोदी का भी ज़िक्र किया गया है। इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। जब देश के सांसद और नेता ही सुरक्षित नहीं है, तो जनता किस पर भरोसा करके घर से बाहर निकले। इस पत्र में बहुत ही अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
हैदराबाद से भेजा गया पत्र
Navneet Rana Gangrape Threat: मिली जानकारी के मुताबिक यह धमकी भरा पत्र हैदराबाद से जावेद नाम के एक व्यक्ति ने भेजा है। जैसे ही नवनीत को धमकी मिली उनके PA मंगेश कोकाटे ने तुरंत राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जांच में जुट गई है और आनन-फानन में अमरावती क्राइम ब्रांच की टीम नवनीत राणा के घर पहुंची।
धमकी के मामले की जांच चल रही है। FIR दर्ज कर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह पत्र किस मकसद से भेजा गया है, साथ ही धमकी देने वाले आरोपी जावेद की तलाश भी शुरू कर दी गई है। बता दें, नवनीत राणा को पहले भी कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
नवनीत का भी बयान आया सामने
नवनीत राणा, जो अपनी बेबाक और आक्रामक राजनीति के लिए जानी जाती हैं, ने खुद भी इस मामले में कहा कि “यह सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि हर उस महिला के खिलाफ है जो अपनी बात खुलकर कहने की हिम्मत रखती है।” उन्होंने कहा कि वह इस धमकी से डरने वाली नहीं हैं और न्याय की लड़ाई को आखिरी दम तक लड़ेंगी।
बच्चे के सामने बलात्कार करने की धमकी
Navneet Rana Gangrape Threat: आरोपी की ओर से भेजे गए धमकी भरे पत्र में इतनी गंदी बातें लिख रखी थी कि जो भी इन्हें सुन रहा गुस्से में आग बबूला हो रहा है। आरोपी ने नवनीत के बच्चे के सामने उनका बलात्कार करने की धमकी दी है। वहीं ये भी कहा कि वह तुम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी हो।

Facebook



