ICC ODI Rankings: इस उम्र में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें “शर्मा जी” गिल को पछाड़कर बने नंबर-1 ODI बल्लेबाज…

स्टार भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित किया कि "एज इज जस्ट अ नंबर"। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज का स्थान हासिल किया है, जिससे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाई मिली है।

ICC ODI Rankings: इस उम्र में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें “शर्मा जी” गिल को पछाड़कर बने नंबर-1 ODI बल्लेबाज…

(ICC ODI Rankings, Image Credit: Rohit Sharma x Handle)

Modified Date: October 29, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: October 29, 2025 2:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रोहित शर्मा बने दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज।
  • शुभमन गिल को पछाड़कर किया टॉप स्थान हासिल।
  • 38 साल की उम्र में नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज।

ICC ODI Rankings News Hindi: “एज इज जस्ट अ नंबर!” इस कहावत को ‘मुंबई के लड़के’ रोहित शर्मा ने एक बार फिर साबित कर दिया है। आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Batting Rankings) में रोहित शर्मा ने इतिहास रचते हुए दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की नई ODI रैंकिंग में उन्होंने शुभमन गिल को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज का ताज अपने नाम किया है।

38 साल और 182 दिन की उम्र में रोहित शर्मा अब तक के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर-1 पोजिशन हासिल की।
इससे पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी इतनी उम्र में ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर नहीं पहुंचा था।

Australia सीरीज से बदली किस्मत

सात महीने बाद ODI में वापसी करते हुए रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। खेले गए वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने तीन पारियों में 101 की औसत से 202 रन बनाए और आखिरी मैच में शतक जड़कर भारत को जीत दिलाई। ‘हिटमैन’ की यह धमाकेदार पारी ही उनकी नंबर-1 रैंकिंग का सबसे बड़ा कारण बनी।

 ⁠

Rohit Sharma का रैंकिंग में जलवा

इससे पहले नंबर-1 पोजिशन पर शुभमन गिल काबिज थे। लेकिन ताजा अपडेट में रोहित शर्मा ने गिल को पछाड़कर 781 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप स्थान हासिल किया है। यह पहली बार है जब रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में पहला स्थान पाया है।

Top 10 ICC ODI Batting Rankings (2025)

Rank Player Team Rating Career Best (Opponent, Year)
1 Rohit Sharma 🇮🇳 IND 781 882 (vs SL, 2019)
2 Ibrahim Zadran 🇦🇫 AFG 764 764
3 Shubman Gill 🇮🇳 IND 745 847
4 Babar Azam 🇵🇰 PAK 739 898
5 Daryl Mitchell 🇳🇿 NZ 734 751
6 Virat Kohli 🇮🇳 IND 725 909
7 Charith Asalanka 🇱🇰 SL 716 725
8 Harry Tector 🇮🇪 IRE 708 767
9 Shreyas Iyer 🇮🇳 IND 700 710
10 Shai Hope 🇼🇮 WI 690 802

Hitman के नाम एक और रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने यह कर दिखाकर साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। उन्होंने इस मुकाम के साथ एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया 38 साल की उम्र में नंबर-1 बनने वाले सबसे उम्रदराज बल्लेबाज।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।