नवनीत राणा ने ठाकरे से कहा, संजय राउत से इस्तीफा मांगें
नवनीत राणा ने ठाकरे से कहा, संजय राउत से इस्तीफा मांगें
नागपुर। निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ ”अपमानजनक” टिप्पणियों के लिये शिवसेना सांसद संजय राउत से बुधवार को इस्तीफे की मांग की।
पढ़ें- लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को मिली…
उन्होंने मुंबई नगर निगम द्वारा रनौत के बंगले का हिस्सा तोड़े जाने का वीडियो साझा करते हुए कहा, ”कोरोना वायरस हालात के बीच इस तरह जल्दबाजी में कार्रवाई करने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्हें नोटिस जारी किए जाने में नियमों का पालन नहीं किया गया। ”
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 2564 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 1…
अमरावती से सांसद राणा ने वीडियो संदेश में कहा, ”मैं शिवसेना अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अनुरोध करती हूं कि या तो वह संजय राउत का समर्थन करें या अगर आप उसका (जो उन्होंने कहा था) विरोध करते हैं और महिलाओं के प्रति अच्छी भावना रखते हैं तो महिलाओं का समर्थन करते हुए राउत को संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिये कहें।”

Facebook



