नौसेना 17 दिसंबर को दूसरे एमएच-60आर हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन को सेवा में शामिल करेगी
नौसेना 17 दिसंबर को दूसरे एमएच-60आर हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन को सेवा में शामिल करेगी
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) भारतीय नौसेना 17 दिसंबर को अपने दूसरे एमएच-60आर हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन – आईएनएएस 335 (ओस्प्रे) – को सेवा में शामिल करेगी, जिससे उसकी विमानन क्षमताओं को मजबूती मिलेगी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उन्नत हथियार और सेंसर इस हेलीकॉप्टर को नौसेना के लिए एक बहुउपयोगी बनाते हैं।
नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि गोवा स्थित आईएनएस हंसा पर 17 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में दूसरे एमएच-60आर हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन – आईएनएएस 335 (ओस्प्रे) – को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी की उपस्थिति में औपचारिक रूप से सेवा में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह अवसर नौसेना के आधुनिकीकरण और क्षमता वृद्धि के निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगा।
भाषा शफीक धीरज
धीरज

Facebook



