पुलिस को बड़ी सफलता, अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस को बड़ी सफलता, अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - April 26, 2018 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नारायणपुर के अबूझमाड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अबूझमाड़ क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय 60 नक्सलियों गुरूवार के दिन बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा के सामने आत्म समर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 40 पुरूष और 20 महिला नक्सली बताए जा रहे है। समर्पण करते समय नक्सलियों ने 7 भरमार बंदूके भी पुलिस को सौपीं हैं।

यह भी पढ़ें – तेंदूपत्ता टेंडर मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को राहत, टेंडर में गड़बड़ी की याचिका खारिज

बताया जा रहा है कि ये नक्सली नारायणपुर के अबूझमाड़ इकाले में कई सालों से सक्रिय थे। पुलिसिया सुत्रों की मानी तो इन नक्सलियों ने अपने शीर्ष नेतृत्व की राणनीति से तंग आकर समर्पण का फैसला किया है और अब ये लोग मुख्यधारा से जुड़कर आम जिंदगी जीना चाहते हैं। 

 

वेब डेस्क, IBC24