झारखंड में कई मामलों में वांछित नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
झारखंड में कई मामलों में वांछित नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
लातेहार, 22 सितंबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में कई मामलों में वांछित एक नक्सली ने शुक्रवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजान ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सली की पहचान कमलेश सिंह उर्फ मुकेश के तौर पर की गयी है और वह प्रतिबंधित झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का स्वयंभू सब-जोनल कमांडर था।
वह 2008 में भाकपा (माओवादी) में शामिल हुआ था और इसके दो साल बाद वह जेजेएमपी से जुड़ गया था।
एसपी ने कहा कि सिंह विभिन्न थानों में कई मामलों में वांछित था।
भाषा रंजन रंजन अविनाश
अविनाश

Facebook



