एनबीए ने टीकाकरण में पत्रकारों को प्राथमिकता देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की सराहना की

एनबीए ने टीकाकरण में पत्रकारों को प्राथमिकता देने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले की सराहना की

  •  
  • Publish Date - May 5, 2021 / 11:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है कि पत्रकारों और उनके परिवारों को कोविड-19 टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को निर्देश जारी किए कि 18 साल या इससे अधिक आयु के पत्रकारों और उनके परिवार के लिए अलग से टीकाकारण केंद्र बनाए जाएं और प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण किया जाए।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने महामारी संबंधी खबरों को कवर करने के लिए अपना जीवन और स्वास्थ्य खतरे में डालने वाले पत्रकारों के प्रयासों की सराहना करते हुए यह फैसला किया।

एनबीए ने एक बयान में कहा कि एनबीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने मुख्यमंत्री के निर्देश का स्वागत किया है।

शर्मा ने आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि सभी मीडियाकर्मियों और उनके परिजन को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 टीके उपलब्ध कराए जाएं। शर्मा के इस अनुरोध के बाद आदित्यनाथ ने ये निर्देश जारी किए।

शर्मा ने पत्र में लिखा कि नोएडा स्थित समाचार चैनलों के पत्रकार महामारी संबंधी हालात की खबरें पहुंचाकर और लोगों में जागरुकता पैदा करके एक साल से अधिक समय से अग्रिम मोर्चे के कोविड-19 योद्धा के तौर पर काम कर रहे हैं।

भाषा

सिम्मी माधव

माधव