नेकां नेता परिसीमन आयोग की बैठक में भाग लेंगे : हसनैन मसूदी

नेकां नेता परिसीमन आयोग की बैठक में भाग लेंगे : हसनैन मसूदी

  •  
  • Publish Date - December 18, 2021 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

श्रीनगर, 18 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद हसनैन मसूदी ने शनिवार को कहा कि पार्टी के नेता अगले सप्ताह नई दिल्ली में परिसीमन आयोग के सहयोगी सदस्यों की बैठक में शामिल होंगे।

हालांकि, उन्होंने कहा कि पार्टी के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है कि यह कवायद संविधान की भावना को ‘‘ठेस’’ पहुंचाती है।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से सांसद मसूदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘समग्र परिदृश्य को देखते हुए पार्टी ने फैसला किया है कि उसके सांसद बैठक में शामिल होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों के दृष्टिकोण को आयोग के पास ले जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी तीन सांसद – नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, अकबर लोन और वह खुद दिल्ली जायेंगे।

नेकां सांसद ने कहा कि पार्टी ने आयोग को पत्र लिखकर उनका एजेंडा मांगा था, लेकिन उनकी ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘‘हम जानना चाहते हैं कि उनका एजेंडा क्या है। हमने उनसे बैठक का एजेंडा और साथ ही संबंधित सहायक सामग्री सौंपने को कहा था। लेकिन, उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसलिए हमें वहां जाकर देखना होगा कि उनका एजेंडा क्या है।’’

उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कि कहा कि पार्टी ने इस मामले पर अपना रुख नहीं बदला है। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई नई बात नहीं है। पार्टी ने (पहले) आयोग के प्रतिनिधियों की श्रीनगर यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी और यह कहते हुए ज्ञापन सौंपा था कि यह संविधान के अनुसार स्वीकार्य मार्ग नहीं है। हम उस बात पर कायम हैं। हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं आया है कि यह कवायद संविधान की भावना को ठेस पहुंचाती है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए ‘‘सही बात’’ यह है कि वह चार अगस्त, 2019 की स्थिति को बहाल करे और फिर उसे परिसीमन के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

भाषा देवेंद्र दिलीप

दिलीप