क्रूज जहाज में एक बार फिर NCB के अधिकारियों ने दी दबिश, 8 और लोग हिरासत में, शाहरूख खान के बेटे समेत सात लोग कल हुए थे गिरफ्तार

NCB officials once again raided the cruise ship, 8 more people in custody, seven people including Shahrukh Khan's son were arrested yesterday

क्रूज जहाज में एक बार फिर NCB के अधिकारियों ने दी दबिश, 8 और लोग हिरासत में, शाहरूख खान के बेटे समेत सात लोग कल हुए थे गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: October 4, 2021 2:28 pm IST

मुंबईः एक क्रूज़ पोत से ड्रग्स जब्त किए जाने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों ने आज एक बार फिर जहाज की तलाशी ली। इस मामले में पुलिस ने 8 और लोगों को हिरासत में लिया है। इससे पहले एनसीबी ने हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता शाहरूख के बेटे आर्यन खान समेत 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें: लो साहब ऐसे लगाएंगे जुआरियों पर लगाम! आलीशान होटल में जुआ खेलते पकड़ाए SI सहित तीन आरक्षक

दरअसल, एनसीबी को सोमवार को जानकारी मिली कि पोत दो दिन बाद शहर लौट आया है। इसके बाद उसके अधिकारी टर्मिनल पहुंचे और उसकी तलाशी शुरू की, जो अब भी जारी है। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े भी वहां मौजूद हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अरुण यादव ने खुद को खंडवा लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की रेस किया बाहर! ट्वीट कर कही ये बात

अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एनसीबी की एक टीम ने अपने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार की शाम को गोवा जाने वाले ‘कॉर्डेलिया क्रूज़’ पोत पर छापा मारा और कुछ यात्रियों के पास से नशीले पदार्थ बरामद किए थे। छापेमारी में 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी (मेफोड्रोन), 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी की 22 गोलियां एवं 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किए थे।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।