एनसीआरटीसीः सराय काले खां, हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूरा

एनसीआरटीसीः सराय काले खां, हजरत निजामुद्दीन स्टेशनों को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण पूरा

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 09:02 PM IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) नमो भारत परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी ने कहा कि सराय काले खां नमो भारत स्टेशन और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज का निर्माण बुधवार को पूरा हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने एक बयान में कहा कि अब इसका निर्माण पूरा हो गया है, अवरोधक हटा दिए गए हैं और सड़क को जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है।

बयान के अनुसार 280 मीटर लंबे इस पुल पर छह ‘ट्रैवेलेटर’ लगे हैं, जिससे यात्रियों के लिए दोनों स्टेशनों के बीच आवागमन अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।

एनसीआरटीसी ने कहा, ‘‘सराय काले खां दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत गलियारे पर प्रमुख स्टेशनों में से एक है। काम तेजी से जारी है और छत और बाहरी डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है।’’

बयान के अनुसार सराय काले खां और न्यू अशोक नगर के बीच 4.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर परिचालन परीक्षण शुरू हो गया है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश