NDA Meeting for Bihar Election: चिराग, मांझी, कुशवाहा को दिल्ली से आया बुलावा, सीट शेयरिंग को अमित शाह के साथ होगी खास बैठक, इधर उपेंद्र कुशवाहा ने मचा दी खलबली

NDA Meeting for Bihar Election: चिराग, मांझी, कुशवाहा को दिल्ली से आया बुलावा, सीट शेयरिंग को अमित शाह के साथ होगी खास बैठक, इधर उपेंद्र कुशवाहा ने मचा दी खलबली

NDA Meeting for Bihar Election: चिराग, मांझी, कुशवाहा को दिल्ली से आया बुलावा, सीट शेयरिंग को अमित शाह के साथ होगी खास बैठक, इधर उपेंद्र कुशवाहा ने मचा दी खलबली

NDA Meeting for Bihar Election: चिराग, मांझी, कुशवाहा को दिल्ली से आया बुलावा / Image: IBc24 Customized

Modified Date: October 11, 2025 / 10:11 am IST
Published Date: October 11, 2025 10:11 am IST
HIGHLIGHTS
  • चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा- को दिल्ली बुलाया गया
  • मीडिया में चल रही खबरें छल या धोखा हो सकती हैं
  • BJP और JD(U) मिलकर 200 से 203 सीटों पर लड़ सकते हैं

नई दिल्ली: NDA Meeting for Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सीट शेयरिंग को लेकर विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष में भी घमासान मचा हुआ है। सियासी गलियारों से लगातार खबर आ रही है कि सीट शेयरिंग को लेकर अब तक एनडीए में अब तक सहमति नहीं बन पाई है। वहीं, खबर ये भी आ रही थी कि चिराग पासवान एनडीए का साथ छोड़कर प्रशांत किशोर का दामन थाम सकते हैं। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एनडीए ने अपने सहयोगी दलों को दिल्ली बुलाया है, जहां चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की अमित शाह के साथ बैठक होगी। कहा जा रहा है कि आज की बैठक के बाद बिहार में एनडीए के सहयोगी दलों की सीट शेयरिंग की घोषणा हो सकती है।

NDA Meeting for Bihar Election दूसरी ओर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली मचा दी। उन्होंने कहा कि सीटों पर वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। आरएलएम चीफ के पोस्ट से यह संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए में अब भी सीट बंटवारे पर पेच फंसा हुआ है। उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार सुबह ट्वीट कर लिखा, “इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।”

वहीं, बीजेपी के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार रात को पटना स्थित पार्टी दफ्तर में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि घटक दलों के बीच सीटों का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। शनिवार को दिल्ली में प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक है, इसके बाद शाम में दिल्ली या पटना से सीट शेयरिंग फॉर्मूला का ऐलान हो जाएगा।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, एनडीए में अब तक चले वार्ताओं के दौर में यह बात बनी है कि भाजपा और जदयू मिलकर 200 से 203 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि तीनों अन्य सहयोगी दलों को बाकी की 40-42 सीटों में सेट किया जाएगा। चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 26, जीतनराम मांझी के हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को 8 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को 6 सीटें मिल सकती हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"