एनडीआरएफ की टीम ने उत्तराखंड में सुरंग से बचाए गए 41 मजदूरों की उम्मीदें जगायीं

एनडीआरएफ की टीम ने उत्तराखंड में सुरंग से बचाए गए 41 मजदूरों की उम्मीदें जगायीं

  •  
  • Publish Date - November 29, 2023 / 12:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2023 / 12:44 AM IST

(आलोक सिंह)

(फोटो के साथ)

उत्तरकाशी (उत्तराखंड), 28 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए जैसे ही राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के चार जवान मलबे के दूसरे छोर तक पहुंचे श्रमिकों की सुरक्षित निकासी की उम्मीदें बढ़ गयी। एनडीआरएफ के टीम कमांडर मनमोहन ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

सुरंग के दूसरे छोर तक रेंग कर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति मनमोहन ने बताया, ‘‘जैसे ही हमने उनकी ओर हाथ हिलाया और घोषणा की कि एनडीआरएफ की एक टीम उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए यहां है और उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, श्रमिकों के समूह के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा हो गया।’’

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम करीब दो घंटे तक वहां मौजूद रही।

राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले एनडीआरएफ के कर्मी सचिन चौधरी ने अपना अनुभव साझा करते हुये ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने उन्हें बताया कि हम एनडीआरएफ से हैं और आपको सुरक्षित निकालने आए हैं तथा पूरा देश आपके साथ खड़ा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 800 मिलीमीटर व्यास वाले पाइपों में रेंगते हुए उनके पास पहुंचे। हमारे पीछे स्ट्रेचर थे। हमारे पास ऑक्सीजन सिलेंडर और पानी की बोतलें थीं।’’

उन्होंने बताया कि हम वहां पहुंचे और 17 दिन से सुरंग में फंसे श्रमिकों का हौसला बढ़ाया।

भाषा

रंजन जोहेब

जोहेब