मऊ (उप्र), 28 मई (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता डिंपल यादव ने मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ”डबल इंजन” सरकार ने समस्या पैदा कर दी है, इसलिए इनसे सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये दोनों दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।
उन्होंने जनता से पूछा कि क्या उन्हें अपने बच्चों के लिए नौकरी चाहिए या ”जुमलेबाज” सरकार।
उन्होंने लोगों से संविधान बचाने के लिए सपा और ‘इंडिया’ गठबंधन को वोट देने का आह्वान किया।
डिंपल यादव घोसी संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी राजीव राय के लिए प्रचार कर रही थीं।
जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए डिंपल यादव लगातार भोजपुरी में अपना संवाद किया ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले 10 वर्षों के शासन में किसानों, युवाओं और बेरोजगारों के कल्याण के लिए बहुत कम काम किया है।
सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि इस चुनाव में देश ने ‘परिवर्तन की लहर’ देखी है। उन्होंने कहा,”मुझे खुशी इस बात की है कि आज पूरा देश परिवर्तन की लहर देख रहा है देश में नया सूर्योदय होने जा रहा है। हमारे युवाओं का भविष्य उज्जवल होने जा रहा है। मेरी माताओं-बहनों का भविष्य उज्जवल होगा। हमारी गठबंधन की सरकार बनने पर हम महिलाओं को एक लाख रुपये देने का काम करेंगे।’’
एसपी प्रवक्ता राजीव राय का मुकाबला सुभासपा उम्मीदवार अरविंद राजभर से है। बसपा ने इस सीट से बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा है। घोसी में अंतिम चरण में एक जून को मतदान है।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार