चीन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानी बरतने की जरूरत: टोपे

चीन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानी बरतने की जरूरत: टोपे

चीन में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानी बरतने की जरूरत: टोपे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: March 19, 2022 10:20 pm IST

जालना (महाराष्ट्र), 19 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि दक्षिण कोरिया, चीन और यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हाल में हुई वृद्धि के मद्देनजर लोगों को कोविड बचाव संबंधी सावधानियां बरतने में लापरवाह नहीं होना चाहिए।

टोपे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्क रहने की आवश्यकता का जिक्र करते हुए एक दिन पहले ही राज्यों को पत्र भेजा है।

महाराष्ट्र में संक्रमण के मामलों में कमी का हवाला देते हुए संवाददाताओं ने मंत्री से अब भी मास्क पहनना अनिवार्य रहने संबंधी सवाल पूछा, इस पर टोपे ने कहा, ” केंद्र सरकार के पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि चीन, दक्षिण कोरिया और यूरोप में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए हम लापरवाह नहीं हो सकते। हमें सतर्क रहना चाहिए।’’

 ⁠

गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में प्रतिदिन एक लाख से अधिक संक्रमण के नये मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जहां की आबादी महाराष्ट्र की आबादी से आधी है।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में