Neha Singh Rathore Tweet on Operation Sindoor || Image- IBC24 News File
Neha Singh Rathore Tweet on Operation Sindoor: नई दिल्ली: केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुखर रहने वाली भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के सुर ऑपरेशन सिन्दूर के बाद पूरी तरह बदल गए है। इस सैन्य कार्रवाई से पहले लगातार सरकार के अगले कदम पर सवाल पूछने वाली नेहा सिंह राठौर ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन के बाद तीन अलग-अलग ट्वीट किये है। हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने भारत की सेना को सलाम किया है।
अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा “एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!” तो वही अपने दुसरे ट्वीट में नेहा सिंह ने लिखा, “आपसी असहमतियाँ अपनी जगह हैं…लेकिन बाहर के दुश्मनों के लिए हम सब एक हैं…
…भारत के दुश्मन ये बात बिल्कुल न भूलें कि ज़रूरत पड़ने पर इस देश का हर नागरिक देश के लिए जान देने और जान लेने के लिए तैयार रहेगा…”
Neha Singh Rathore Tweet on Operation Sindoor: हालांकि इसके बावजूद यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथ लिया और उनकी आलोचना करते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट्स भी किये।
आपसी असहमतियाँ अपनी जगह हैं…लेकिन बाहर के दुश्मनों के लिए हम सब एक हैं…
…भारत के दुश्मन ये बात बिल्कुल न भूलें कि ज़रूरत पड़ने पर इस देश का हर नागरिक देश के लिए जान देने और जान लेने के लिए तैयार रहेगा…#OperationSindoor #IndianArmy pic.twitter.com/P8d8USm3tJ
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 7, 2025
एक चुटकी सिंदूर की ताक़त देख ली आतंकवादियों..!#OperationSindoor #IndianArmedForces #IndianArmy #IndiaPakistanTensions
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 7, 2025
गौरतलब है कि, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस सैन्य कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। करीब 25 मिनट तक चले इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तानी सेना या सिविलियन इलाकों को निशाना नहीं बनाया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मौत की बात कही जा रही है। भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने इस पूरे ऑपरेशन को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस किया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी, थल सेना लेफ्टिनेंट सोफिया कुरैशी और एयर फ़ोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया गया है कि, किस तरह से आतंकी कैम्प को टारगेट किया गया था।
बहुत बड़ी खबर
– भारतीय सेना ने POK में 9 इस्लामिक आतंकी अड्डों पर बोला हमला
– सैकड़ों इस्लामिक आतंकी मारे जाने की ख़बरपहलगाम इस्लामिक आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने #OprationSindoor के तहत ये कार्रवाई की है
जय हिंद की सेना
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) May 6, 2025