नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से संबंधों के विकास की समीक्षा का अवसर मिलेगा : विदेश मंत्रालय

नेपाल के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से संबंधों के विकास की समीक्षा का अवसर मिलेगा : विदेश मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - March 28, 2022 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की शुक्रवार से शुरू होने वाली भारत यात्रा से विविध क्षेत्रों में व्यापक ‘द्विपक्षीय गठजोड़’ में महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा करने और इनका विस्तार करने का अवसर मिलेगा।

देउबा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 1 से 3 अप्रैल तक भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी आरजू देउबा भी आ रही हैं।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है।

इसमें कहा गया है, ‘‘भारत और नेपाल के सदियों पुराने और मित्रतापूर्ण विशेष संबंध हैं। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग में महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिली है। ’’

बयान के अनुसार, ‘‘ नेपाल के प्रधानमंत्री की आसन्न यात्रा दोनों देशों के बीच विविध क्षेत्रों में व्यापक ‘द्विपक्षीय गठजोड़’ में महत्वपूर्ण प्रगति की समीक्षा करने और दोनों देशों के लोगों के फायदे के लिये इसे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी।’’

मंत्रालय के अनुसार, देउबा का दो अप्रैल को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मिलने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने का कार्यक्रम है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर का भी नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात का कार्यक्रम है।

भाषा दीपक दीपक वैभव

वैभव