नए कृषि कानूनों से किसान सशक्त होंगे : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रमुख

नए कृषि कानूनों से किसान सशक्त होंगे : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रमुख

  •  
  • Publish Date - September 29, 2020 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

चंडीगढ़, 29 सितंबर (भाषा) भाजपा के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने मंगलवार को विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे राजनीतिक फायदे के लिए किसानों को ‘भ्रमित’ कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि कृषि संबंधी कानूनों से किसानों को उन पाबंदियों से आजादी मिलेगी, जिसका वे दशकों से सामना कर रहे थे।

चाहर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ये कानून किसानों को सशक्त बनाने और उन्हें पाबंदियों से मुक्त करने के लिए हैं…लेकिन कुछ राजनीतिक संगठन खासकर कांग्रेस राजनीतिक फायदे के लिए सुधारों का विरोध कर रही है और किसानों को भ्रमित कर रही है।’’

इससे पहले उन्होंने कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा की शहर इकाई द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली में हिस्सा लिया ।

कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह हास्यास्पद है कि पार्टी तीनों कानूनों का विरोध कर रही है, जबकि उसने अपने चुनावी घोषणापत्र में खुले बाजारों की बात कही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2017 के चुनाव के पहले पंजाब में भी कांग्रेस पार्टी ने कुछ बदलाव लाने की बात की थी लेकिन अब वे किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं । मैं कहना चाहता हूं कि जो झूठ फैलाया जा रहा है वह लंबे समय तक नहीं टिकेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये कानून ऐतिहासिक हैं और देश की तकदीर बदल जाएगी । किसानों के लिए चिंता करने की कोई बात नहीं है। मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। नयी व्यवस्था में उन्हें अतिरिक्त विकल्प मिल जाएंगे जिससे उनकी आमदनी बढ़ाने में सहायता मिलेगी।’’

एक सवाल का जवाब देते हुए चाहर ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में पूरी आस्था है और वे उनका विश्वास करते हैं ।

यह पूछे जाने पर कि किसान कानूनों का क्यों विरोध कर रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग उन्हें भ्रमित कर रहे हैं… । ’’

एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि कृषि विधेयकों के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल को विश्वास में लिया गया था।

यह पूछे जाने पर कि शिरोमणि अकाली दल ने विरोध क्यों किया और गठबंधन से अलग होने का रास्ता क्यों अपनाया, उन्होंने कहा, ‘‘ कुछ राजनीतिक कारण हो सकते हैं, इसका जवाब अकाली ही दे सकते हैं।’’

दिल्ली में पंजाब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा ट्रैक्टर जलाने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह किसानों का अपमान है ।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश