New Rules of banks
बागपतः half pants will not allowed inside bank महीने का पहला दिन यानि बैंकिंग सहित कई नियमों में बदलाव का दिन। जी हां आज से पांच प्रमुख नियमों में बदलाव किया गया है। वहीं दूसरी ओर यूपी के बागपत जिले में केनरा बैंक ने एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल बैंक प्रबंधन ने हाफ पैंट पहनकर बैंक आने वालों की एंट्री पर रोक लगा दी है।
Read More: आज से कटेगी आम जनता की जेब, अब टोल पर देना होगा इतना टैक्स, आज से बदल गए हैं ये 7 नियम
half pants will not allowed inside bank मिली जानकारी के अनुसार मामला दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर स्थित गांव किशनपुर बराल में केनरा बैंक का एक ब्रांच है। बताया जा रहा है कि बैंक के मेन गेट पर प्रबंधन की ओर से नोटिस लगाया गया है कि कोई भी ग्राहक हाफ पैंट पहनकर बैंक में प्रवेश न करें। वहीं गार्ड ने भी हाफ पैंट पहनकर आने वाले कई ग्राहकों को वापस लौटा दिया।
बताया जा रहा है कि बैंक में मौजूद महिला कर्मचारियों ने आपत्ति जताते हुए प्रबंधन से शिकायत की थी कि कुछ ग्राहक हाफ पैंट पहनकर आ जाते हैं, उन्हें मना किया गया है लेकिन वे नहीं माने। ऐसे प्रबंधन की ओर से ये नोटिस जारी किया गया है। वहीं, नोटिस जारी होने के बाद बैंक के बाहर मौजूद गार्ड ने कई ग्राहकों को वापस लौटा दिया।