नई शिक्षा नीति कौशल विकास के क्षेत्र में नए कदमों की शुरुआत :बंडारू दत्तात्रेय

नई शिक्षा नीति कौशल विकास के क्षेत्र में नए कदमों की शुरुआत :बंडारू दत्तात्रेय

नई शिक्षा नीति कौशल विकास के क्षेत्र में नए कदमों की शुरुआत :बंडारू दत्तात्रेय
Modified Date: April 11, 2023 / 06:00 pm IST
Published Date: April 11, 2023 6:00 pm IST

जींद(हरियाणा),11 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बांडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को कहा कि नई शिक्षा नीति, कौशल विकास के क्षेत्र में नए कदमों की शुरुआत है जो भारत को महान राष्ट्र बनाने की नींव साबित होगी।

राज्यपाल ने यह बात यहां चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कही।

समारोह को संबोधित करते हुए दत्तात्रेय ने कहा कि कोई भी व्यक्ति कितना भी सुंदर और गुणवान हो बिना विद्या के वह पूर्ण नहीं हो सकता। उन्होंने विद्यार्थियों से छात्र जीवन के दौरान नैतिक मूल्यों, नई खोज और तकनीकी विकास पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

 ⁠

राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति कौशल विकास के क्षेत्र में नए कदमों की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में मजबूत सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली के तहत सशक्त लोकतांत्रिक राष्ट्र की नींव स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा नीति से देश में प्रौद्योगिकी, अन्वेषण तथा अनुसंधान के क्षेत्र में देश में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारत को विश्वगुरू बनाने की परिकल्पना साकार होगी।

भाषा सं. धीरज

धीरज


लेखक के बारे में