यहाँ नगर पंचायत को मिला हेलीकॉप्टर संचालको से शुल्क वसूलने का अधिकार, हर फेरे के मिलेंगे 1000 रुपये

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 05:05 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 05:05 PM IST

New fee on helicopter operation: इस साल बद्रीनाथ जाने वाले व्यवसायिक हेलिकॉप्टरों से ईको- विकास शुल्क लिया जायेगा। यह शुल्क बदरीनाथ नगर पंचायत हेलिकॉप्टर के हर फेरे से वसूल करेगी। बद्रीनाथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसके लिए नियमों को संशोधित किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहन से आने वाले यात्रियों को अपना कूड़ा साथ में वापस लाने के लिए ‘गार्बेज बैग’ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। जो वाहन इन ‘गार्बेज बैगों’ को नगर पंचायत को लौटाएंगे, उन्हें शुल्क के लिए काटे गए धन से बीस रुपये वापस किए जाएंगे।

‘मोदी को मारो अडानी अपने आप मर जायेगा’, कांग्रेस नेता ने रैली को सम्बोधित करते हुए दिया भाषण

पुरोहित ने बताया कि बदरीनाथ जाने वाले हेलिकॉप्टरों से हर व्यावसायिक फेरे से एक हजार रुपये की राशि ईको विकास शुल्क के रूप में ली जाएगी। इसके लिए नगर पंचायत ने अपने नियमों को संशोधित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ नगर पंचायत की ओर से ईको विकास शुल्क का संग्रह तीन साल पहले 2020 में शुरू किया गया था जिसके तहत बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों के वाहनों से अलग अलग श्रेणी में ईको शुल्क लिया जा रहा था।

IND vs AUS Test: अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, अब कभी नहीं होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जानें क्या हैं वजह

New fee on helicopter operation: पुरोहित ने बताया कि इस साल से जहां सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों के वाहनों से पूर्व में लिए जा रहे ईको शुल्क में 20 रुपये की बढोत्तरी कर दी गयी है वहीं हेलीकॉप्टरों से भी एक हजार रुपए शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहनों से अतिरिक्त रूप से लिए जाने वाले यह बीस रुपए रिफंडेबल होंगे जो वापसी में चैक पोस्ट पर कूड़े का बैग लौटाने पर यात्रियों को वापस कर दिए जाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक