नए संसद भवन में उन्नत सुविधाएं, विधायी कार्य सरलता और कुशलता के साथ कर सकेंगे सांसद : बिरला
नए संसद भवन में उन्नत सुविधाएं, विधायी कार्य सरलता और कुशलता के साथ कर सकेंगे सांसद : बिरला
नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि संसद के नए भवन में प्रौद्योगिकी से संबंधित उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं जिनके माध्यम से सांसद विधायी कार्य सरलता और कुशलता के साथ कर सकेंगे।
लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, बिरला ने मंगोलिया की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान भारत के नए संसद का भवन का उल्लेख करते हुए यह टिप्पणी की।
गत 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया था।
बिरला ने यह भी कहा कि भारत, मंगोलिया के साथ रणनीतिक भागीदारी को और अधिक मजबूत करने और व्यापक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
अपनी मंगोलिया यात्रा के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने मंगोलिया के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और वहां की संसद के स्पीकर से मुलाकात की।
बयान के मुताबिक, बिरला ने इस बात का उल्लेख किया कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने मोदी मंगोलिया की थी जिससे दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ हुए।
लोकसभा अध्यक्ष ने मंगोलिया के राष्ट्रपति उख्हनागीन हुरेलसुख को बताया कि भारत की संसद का नया भवन भारत के प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया गया है ।
बिरला ने कहा, ‘‘यह भवन पर्यावरण अनुकूल भवनों के मानकों के अनुरूप है और इस भवन में सभी उन्नत प्रौद्योगिकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ताकि सांसद अपने सभी विधायी कार्य अधिक आसानी और कुशलता के साथ कर सकें। ’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि जहां भारत ने संयुक्त राष्ट्र और गुट निरपेक्ष आंदोलन में मंगोलिया की सदस्यता का समर्थन किया था, वहीं मंगोलिया ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों में भारत की उम्मीदवारी का लगातार समर्थन किया है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वर्ष 2028-29 की अवधि में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थाई सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का मंगोलिया निश्चय ही समर्थन करेगा।
भाषा हक हक माधव
माधव

Facebook



