New serious case of ragging in Kerala || Image- The Indian Express
New serious case of ragging in Kerala: तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम के करियावट्टोम गवर्नमेंट कॉलेज में सीनियर्स ने एक स्टूडेंट को पानी में थूक मिलाकर पिलाया। इतना ही नहीं उसे घुटने के बल बैठाकर पीटा गया। पीड़ित स्टूडेंट की शिकायत पर 7 सीनियर स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है। केरल में एक हफ्ते में रैगिंग का यह तीसरा केस है।
CPI (M) के छात्र संगठन के दफ्तर में पीटा पीड़ित छात्र बायोटेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। उसने 12 फरवरी को शिकायती पत्र देकर कहा- सीनियर्स ने उसे एक कमरे में घेर लिया और बेरहमी से पीटा। आरोपियों में से छह थर्ड ईयर और एक सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है।
New serious case of ragging in Kerala: पीड़ित का आरोप है कि केरल में सत्तारूढ़ CPI (M) की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूनिट रूम में उसकी पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि मारपीट से पहले कैंपस में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच कुछ झड़पें हुई थीं।
Another ragging case in Kerala: Seniors beat up first-year student, give him water after spitting in it@shajuexpress reportshttps://t.co/m1QOEe9dqX
— The Indian Express (@IndianExpress) February 18, 2025