Kerala College Raging Case: केरल में हैरान कर देने वाला मामला.. सीनियर्स ने पानी में मिलाया थूक फिर जूनियर्स को पिलाया, 7 स्टूडेंट्स सस्पेंड

पीड़ित का आरोप है कि केरल में सत्तारूढ़ CPI (M) की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूनिट रूम में उसकी पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि मारपीट से पहले कैंपस में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच कुछ झड़पें हुई थीं।

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 11:38 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 11:41 PM IST

New serious case of ragging in Kerala || Image- The Indian Express

HIGHLIGHTS
  • केरल कॉलेज में रैगिंग: सीनियर्स ने छात्र को पीटा, थूक मिलाकर पानी पिलाया
  • तिरुवनंतपुरम में रैगिंग का मामला, सात सीनियर स्टूडेंट्स सस्पेंड, पुलिस ने केस दर्ज किया
  • CPI(M) छात्र संगठन के दफ्तर में फर्स्ट ईयर छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप

New serious case of ragging in Kerala: तिरुवनंतपुरम: केरल के तिरुवनंतपुरम के करियावट्टोम गवर्नमेंट कॉलेज में सीनियर्स ने एक स्टूडेंट को पानी में थूक मिलाकर पिलाया। इतना ही नहीं उसे घुटने के बल बैठाकर पीटा गया। पीड़ित स्टूडेंट की शिकायत पर 7 सीनियर स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है। केरल में एक हफ्ते में रैगिंग का यह तीसरा केस है।

Read More: Raipur Parshad in Prayagraj: रायपुर निगम का गंगाजल से होगा शुद्धिकरण.. महापौर मीनल चौबे समेत नवनिर्वाचित पार्षद महाकुम्भ स्नान के लिए रवाना..

CPI (M) के छात्र संगठन के दफ्तर में पीटा पीड़ित छात्र बायोटेक्नोलॉजी फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। उसने 12 फरवरी को शिकायती पत्र देकर कहा- सीनियर्स ने उसे एक कमरे में घेर लिया और बेरहमी से पीटा। आरोपियों में से छह थर्ड ईयर और एक सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है।

Read Also: TS Singh Deo on BJP: भाजपा के हर पार्षद उम्मीदवार को दिए गये एक-एक लाख रुपये.. टीएस सिंहदेव ने गिनाई कांग्रेस के हार की वजहें..

New serious case of ragging in Kerala: पीड़ित का आरोप है कि केरल में सत्तारूढ़ CPI (M) की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के यूनिट रूम में उसकी पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि मारपीट से पहले कैंपस में सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच कुछ झड़पें हुई थीं।

केरल में यह रैगिंग की कौन-सी घटना है?

यह एक हफ्ते में राज्य में रैगिंग का तीसरा मामला है।

कॉलेज प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?

कॉलेज प्रशासन ने 7 सीनियर स्टूडेंट्स को सस्पेंड कर दिया है।

क्या पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है?

हां, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

क्या यह मामला राजनीति से जुड़ा हुआ है?

पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसे CPI (M) के छात्र संगठन SFI के यूनिट रूम में पीटा गया।

रैगिंग के खिलाफ शिकायत कहां की जा सकती है?

राष्ट्रीय रैगिंग हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-5522 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।