New Variant launch of Moto G32, offering great features at a low price

इस दिन होगा Moto G32 का नया Variant लॉन्च, कम कीमत में दे रहा शानदार फीचर्स

इस दिन होगा Moto G32 का नया Variant लॉन्च, कम कीमत में दे रहा शानदार फीचर्स : New Variant launch of Moto G32, offering great features

Edited By :   Modified Date:  March 20, 2023 / 10:42 PM IST, Published Date : March 20, 2023/10:42 pm IST

नई दिल्ली । भारत में जल्द ही Moto G32 लॉन्च होने वाला है। मार्केट में इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला एक मॉडल उपलब्ध है। जिसे यूजर्स काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। लेकिन अब कंपनी Moto G32 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च कर रही है। जिसकी कीमत आम जनता के बजट को ध्यान में रखकर decide किया गया है। इसकी कीमत मात्र 11,999 रुपये रखी गई है। भारत में Moto G32 अगले बुधवार यानि 22 मार्च को लॉन्च होगा।

यह भी पढ़े : मंगल और शनि ने मिलकर बनाया नवपंचम राजयोग, इन राशि वालों का चमकेगा भाग्य, थक जाएंगे नोट गिनते-गिनते 

गौरतलब है कि Moto G32 को साल 2022 में अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। Moto G32 में एंड्रॉयड 12 आधारित स्टोक एंड्रॉयड वाला एक्सपेरियंस देखने को मिलता है। फोन में ThinkShield की सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। साथ ही फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,080×2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है। फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर और स्पोर्ट्स स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी एटमोस का सपोर्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़े :  पुलिस अधीक्षक से 10 लाख रुपए की डिमांड करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

 
Flowers