जामिया यूनिवर्सिटी में लाटीचार्ज मामले में सामने आया नया वीडियो, लाठी चार्ज के पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए थे पत्थर?…देखें वीडियो

जामिया यूनिवर्सिटी में लाटीचार्ज मामले में सामने आया नया वीडियो, लाठी चार्ज के पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए थे पत्थर?...देखें वीडियो

जामिया यूनिवर्सिटी में लाटीचार्ज मामले में सामने आया नया वीडियो, लाठी चार्ज के पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए थे पत्थर?…देखें वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: February 16, 2020 3:32 pm IST

नई दिल्ली। जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी एकबार फिर उस वक्त चर्चा में आ गई जब रविवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ। इसे लाइब्रेरी के अंदर 15 दिसंबर को स्टूडेंट्स पर पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है। विडियो में वर्दीधारी सुरक्षाकर्मी वहां बैठे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज करते दिखाई दे रहे हैं। इस विडियो के वायरल होते ही दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने शुरू हो गए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाने लगी। हालांकि शाम होते-होते एक और विडियो सामने आ गया जो लाठीचार्ज से ठीक पहले का बताया जा रहा है। इस विडियो से घटना का दूसरा पहलू भी उजागर हुआ है।

ये भी पढ़ें:मोदी की दो टूक, सीएए और 370 के फैसले पर कायम हैं.. आगे भी रहेंगे

नए विडियो में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स लाइब्रेरी में घुसते दिख रहे हैं। कुछ के चेहरे पर नकाब है तो किसी के हाथ में पत्थर भी दिख रहे हैं। वे लाइब्रेरी की टेबल को घसीटकर गेट की तरफ ले जाते हैं और उसे ब्लॉक कर देते हैं। इनमें से कुछ इशारों में एक-दूसरे से शांत रहने को कहते हैं। सीधा सा मतलब है कि वे लाइब्रेरी पढ़ने नहीं बल्कि छुपने आए थे।

 ⁠

ये भी पढ़ें: केजरीवाल की नई राजनीति, भाजपा विरोधी पार्टियों को नही दिया आमंत्रण,…

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस पर आरोप लगाए थे कि उसने लाइब्रेरी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की। वहीं, इस इस विडियो ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भी सवाल खड़े हुए हैं कि उसकी नाक के नीचे प्रदर्शनकारी लाइब्रेरी में कैसे दाखिल हुए। आपको बता दें कि 15 दिसंबर को जामिया के नजदीक नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आगजनी की थी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया था।

ये भी पढ़ें: रतन टाटा ने की पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ, कहा ‘कोई भी केवल इस …

इस पूरे मामले में बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी की आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ‘लाइब्रेरी में मास्क लगाए स्टूडेंट्स। बंद किताबों से पढ़ते हुए। आराम से बैठने और पढ़ने की जगह बार-बार एंट्रेस गेट की तरफ देख रहे हैं। क्या ये पत्थरबाजी के बाद लाइब्रेरी में छुपने की कोशिश कर रहे हैं?’

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री से बिना मिले लौट गए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी, शाह के नि…

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com