मणिपुर के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

मणिपुर के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 10:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

इंफाल, 14 मार्च (भाषा) मणिपुर के 60 नवनिर्वाचित विधायकों में से 59 ने सोमवार को राज्य विधानसभा भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

विधानसभा के प्रोटेम अध्यक्ष सोरोखैबम राजेन सिंह ने विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजेन सिंह इंफाल पश्चिम जिले के लमसांग निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं।

राज्यपाल एल गणेशन ने रविवार को राजभवन में सिंह को पद की शपथ दिलाई।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद भारतीय जनता पार्टी के 32 विधायक, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के सात, जद (यू) के छह, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) और कांग्रेस के पांच-पांच विधायक जबकि दो कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) के और तीन निर्दलीय विधायक चुन कर आए हैं।

भाषा रवि कांत उमा

उमा