NHAI GM Arrested: नेशनल हाइवे अथॉरिटी (NHAI) का महाप्रबंधक गिरफ्तार.. रिश्वतखोरी के मामले में दो और चढ़ें CBI के हत्थे
सीबीआई ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए।
NHAI General Manager Arrested by CBI || Image- NHAI File
- सीबीआई ने एनएचएआई के महाप्रबंधक समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया।
- छापेमारी में 1.18 करोड़ रुपये नकद और दस्तावेज बरामद।
- रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी अधिकारी।
NHAI General Manager Arrested by CBI: नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक महाप्रबंधक सहित चार अधिकारियों और एक निजी कंपनी के महाप्रबंधक सहित तीन अन्य निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को एनएचएआई के अनुबंधों और कार्यों से संबंधित बिलों के प्रसंस्करण और पारित करने में अनुचित लाभ देने के एवज में 15 लाख रुपये की रिश्वत लेने और देने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया। सीबीआई ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर इस कार्रवाई की जानकारी दी।
छह लोक सेवकों को बनाया गया आरोपी
सीबीआई द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपियों के परिसरों से लगभग 1.18 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। यह मामला 22 मार्च 2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और अन्य वरिष्ठ रैंक के कुल छह लोक सेवकों को आरोपी बनाया गया। इनके अलावा एक निजी कंपनी, उसके चार वरिष्ठ प्रतिनिधि, दो महाप्रबंधक, एक अन्य निजी ठेकेदार और अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि एनएचएआई के आरोपी अधिकारी निजी कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलीभगत कर अनुबंधों और कार्यों से संबंधित बिलों को पारित करने में अनियमितताएं कर रहे थे और इसके बदले अवैध रिश्वत ली जा रही थी।
सीबीआई ने बिछाया था जाल
NHAI General Manager Arrested by CBI: रिश्वत की रकम पहुंचाने के लिए निजी कंपनी के एक आरोपी प्रतिनिधि ने 22 मार्च को पटना में अपने आवास के पास एक स्थान पर एनएचएआई के महाप्रबंधक से मिलने की योजना बनाई। सीबीआई को इस सौदे की भनक लग गई और उन्होंने जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ लिया। इस दौरान एनएचएआई के महाप्रबंधक को रिश्वत लेते हुए और निजी कंपनी के जीएम को रिश्वत देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के अलावा, दो अन्य निजी प्रतिनिधियों को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में सहायता की थी।
बड़े पैमाने पर नकद की बरामदगी
सीबीआई ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पूर्णिया, रांची और वाराणसी सहित कई स्थानों पर छापेमारी की, जहां से 1.18 करोड़ रुपये नकद, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए। इस पूरे मामले की विस्तृत जांच अभी भी जारी है।
CBI arrests NHAI GM Ramprit Paswan in Patna for allegedly taking Rs 15 lakh bribe from the GM of a private company, who was also arrested. Rs 1.18 crore cash seized during searches. pic.twitter.com/4gAzn5Wwd5
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2025

Facebook



