Toll tax collection stopped: इस मार्ग पर आज से टोल टैक्स की वसूली बंद!.. एक्सप्रेसवे को लेकर NHAI का बड़ा फैसला, जानें क्या है इसकी वजह..

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि सड़कों और पुलों की मरम्मत और पैचवर्क के काम को बारिश खत्म होने तक नहीं टाला जाना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बिना या कम बारिश वाला एक भी दिन बर्बाद नहीं होना चाहिए, और जनता के हित में छुट्टियों के दिनों में भी मरम्मत कार्य जारी रहना चाहिए।

Toll tax collection stopped: इस मार्ग पर आज से टोल टैक्स की वसूली बंद!.. एक्सप्रेसवे को लेकर NHAI का बड़ा फैसला, जानें क्या है इसकी वजह..

Toll collection suspended on Amritsar-Jamnagar Expressway || Image- png wings

Modified Date: July 15, 2025 / 01:22 pm IST
Published Date: July 15, 2025 1:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली अस्थाई रूप से बंद।
  • मरम्मत कार्य के चलते 15 जुलाई से टोल निलंबित।
  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लॉजिस्टिक्स के लिए महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे।

Toll collection suspended on AmritsarJamnagar Expressway: गांधीनगर: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( एनएचएआई ) ने अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (एनएच-754के) के 28.71 किलोमीटर लंबे हिस्से पर चल रहे जरूरी मरम्मत के काम को देखते हुए अस्थाई तौर पर टोल टैक्स की वसूली रोक दी है। टोल रोड का यह हिस्सा एक्सप्रेसवे के सांचोर-संतालपुर खंड के पैकेज-4 के अंतर्गत आता है। यह भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर हिस्सा है। मरमत पूरा होने के बाद फिर से टोल कलेक्शन शुरू कर दिया जाएगा।

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के 28 किलोमीटर हिस्से पर टोल वसूली स्थगित (फोटो/गुजरातसीएमओ)

READ MORE: Tesla Showroom Launch In India: भारत में हुई Tesla की एंट्री, मुंबई के BKC में सीएम फडणवीस ने किया पहले शोरूम का उद्घाटन 

 ⁠

आज से लागू हुआ नियम

एनएचआई के अफसरों के मुताबिक़ इस एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान पर रोक 15 जुलाई सुबह 8 बजे से प्रभावी होगी और मेंटनेंस कार्य के पूरा होने तक लागू रहेगी। यह फैसला मरम्मत के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए लिया गया है। एनएचआई ने आम लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

बढ़ेगा इंटरस्टेट परिवहन

Toll collection suspended on AmritsarJamnagar Expressway: गौरतलब है कि, राजस्थान के सांचोर से गुजरात के पाटन जिले के संतालपुर तक 125 किलोमीटर तक का कॉरिडोर इकोनॉमिक गलियारे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ह। इसका मकसद भारत के नॉर्दन और ईस्ट इलाके में इंटरस्टेट ट्रांसपोर्टेशन को बेहतर बनाना है।

भारत के लिए बेहद अहम है यह हिस्सा

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे जामनगर, कांडला और मुंद्रा जैसे अहम् पोर्ट्स तक पहुंच बढ़ाने में भी बड़ी भूमिका निभाता है। यही वजह है कि, इसे भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार लॉजिस्टिक्स का रीढ़ मना जाता है। इस मार्ग से माल की धुलाई में समय कम लगता है, इस वजह से भी इस हिस्से का विकास जरूरी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के निर्देश पर इस हिस्से में तेजी से सड़क विकास के काम को अंजाम दिया जा रहा है।

राज्य मार्गो को भी सुधारने के निर्देश

Toll collection suspended on AmritsarJamnagar Expressway: इससे अलग पिछले 7 जुलाई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विभागों को निर्देश दिया था कि मानसूनी बारिश के कारण राजमार्गों के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी सड़कों को हुए सभी नुकसानों को प्राथमिकता के आधार पर बिना देर किये सुधारा जाये ताकि आम आवागमन बाधित न हो। इस संबंध में राज्य की सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया था साथ ही बैठक लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गया थे।

READ ALSO: Jammu-Kashmir Road Accident News: भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रैवलर वाहन 

इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा था कि सड़कों और पुलों की मरम्मत और पैचवर्क के काम को बारिश खत्म होने तक नहीं टाला जाना चाहिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बिना या कम बारिश वाला एक भी दिन बर्बाद नहीं होना चाहिए, और जनता के हित में छुट्टियों के दिनों में भी मरम्मत कार्य जारी रहना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown