निर्माणाधीन फ्लाइओवर से कार गिरने के बाद चालक की मौत पर एनएचआरसी ने नोटिस भेजा

निर्माणाधीन फ्लाइओवर से कार गिरने के बाद चालक की मौत पर एनएचआरसी ने नोटिस भेजा

  •  
  • Publish Date - May 31, 2023 / 10:06 PM IST,
    Updated On - May 31, 2023 / 10:06 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने राष्ट्रीय राजधानी में बारापुला एलिवेटेड रोड के बिना देखभाल वाले निर्माणाधीन हिस्से से एक कार के गिरने के बाद उसके चालक की मौत पर दिल्ली सरकार और शहर के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली में 26 मई को 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत बारापुला-नोएडा लिंग रोड पर निर्माणाधीन फ्लाइओवर से उसकी कार के गिरने के बाद हो गई थी।

दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी जगनदीप सिंह 30 फुट नीचे जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित व्यक्ति मार्ग को लेकर भ्रमित हो गया और उसने अपनी कार निर्माणाधीन फ्लाइओवर की तरफ बढ़ा दी।

एनएचआरसी ने बुधवार को कहा कि यह मायने नहीं रखता कि पीड़ित की ओर से वाहन चलाते समय कोई लापरवाही बरती गई या नहीं।

एनएचआरसी ने कहा कि अधिक गंभीर बात यह है कि अधिकारियों ने दिल्ली की एक व्यस्त सड़क के एक निर्माणाधीन हिस्से को लापरवाही दिखाते हुए बिना बैरिकेडिंग किये छोड़ दिया जो अक्षम्य है।

आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उसने मीडिया में आयी खबर पर स्वत: संज्ञान लिया। बयान में कहा गया है कि एनएचआरसी ने मुख्य सचिव, सचिव (लोक निर्माण विभाग), दिल्ली सरकार और दिल्ली के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

भाषा संतोष माधव

माधव