NIA arrests CRPF personnel: पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था सीआरपीएफ कर्मी, NIA ने किया गिरफ्तार
NIA arrests CRPF personnel : अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) को पहुंचा रहा था।
UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- NIA ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया
- ‘स्थापित मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए काम किया
नयी दिल्ली: NIA arrests CRPF personnel , राष्ट्रीय अन्वेषण अभिरकण (एनआईए) ने पाकिस्तानी के लिए कथित रूप से जासूसी करने को लेकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) को पहुंचा रहा था।
NIA ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया
अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक उपनिरीक्षक जाट को (इस काम के लिए) विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से पैसे मिल रहे थे। उन्होंने बताया कि एनआईए ने मोती राम को दिल्ली से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ कर रही है। इस बीच, सीआरपीएफ ने कहा कि उसने उसे बर्खास्त कर दिया है।
read more: भारत के पास प्रो लीग के जरिये विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने का सुनहरा मौका : हार्दिक
‘स्थापित मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए काम किया
सीआरपीएफ के एक बयान के अनुसार, केंद्रीय एजेंसियों के साथ तालमेल में सीआरपीएफ द्वारा जब जाट की सोशल मीडिया गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गयी तब वह जांच के दायरे में आया। निगरानी के दौरान पाया गया कि उसने ‘स्थापित मानदंडों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए काम किया है।’ बयान के अनुसार जाट को आगे की जांच के लिए एनआईए के हवाले कर दिया गया है।
बयान में कहा गया है, ‘‘इसके साथ ही, सीआरपीएफ नियमों के साथ संविधान के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत इस व्यक्ति को 21 मई से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।’’ जाट को यहां विशेष अदालत पेश किया गया। अदालत ने उसे छह जून तक के लिए हिरासत में भेज दिया है।
NIA Arrests CRPF Personnel from Delhi for Espionage Activities Since 2023 pic.twitter.com/FhLm6CFWP9
— NIA India (@NIA_India) May 28, 2025

Facebook



