एनआईए ने अटारी सीमा पर 2022 में मादक पदार्थ खेप जब्ती मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
एनआईए ने अटारी सीमा पर 2022 में मादक पदार्थ खेप जब्ती मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अटारी सीमा पर 2022 में मादक पदार्थ की खेप जब्ती मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
एनआईए द्वारा बयान में कहा गया कि मामले में मुख्य आरोपी तहसीम को गिरफ्तार किया गया है जो उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है। इसमें कहा गया कि यह मामले में सातवीं गिरफ्तारी है।
एकीकृत जांच चौकी, अटारी (अमृतसर) के माध्यम से अफगानिस्तान से भारत में तस्करी के बाद अप्रैल 2022 में सीमा शुल्क विभाग द्वारा लगभग 700 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 103 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।
एनआईए के मुताबिक, यह खेप मुलेठी की आड़ में तस्करी कर लाई गई थी।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



