एनआईए ने बिहार से प्रमुख खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने बिहार से प्रमुख खालिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 10:20 PM IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने विदेश में रह रहे बब्बर खालसा के आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा से जुड़े एक प्रमुख खालिस्तानी आतंकवादी को रविवार को बिहार से गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि वह (संधू) 2016 में पंजाब की नाभा जेल से भागने वाले कुख्यात अपराधियों में से एक है।

बयान में कहा गया कि यह सफलता तब मिली जब एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तानी आतंकवादी साजिश के एक मामले में पंजाब के लुधियाना निवासी कश्मीर सिंह गलवाड्डी को बिहार के मोतिहारी से पकड़ लिया।

इसमें कहा गया है कि कश्मीर सिंह नाभा जेल से भागने के बाद से रिंदा सहित घोषित खालिस्तानी आतंकवादियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ था।

दिल्ली में एनआईए की विशेष अदालत ने 2022 के आतंकी साजिश मामले में कश्मीर सिंह को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था और पिछले कुछ वर्षों में उसके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए थे।

एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया था।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश