एनआईए ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

एनआईए ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटक पदार्थों की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: April 1, 2023 / 08:24 pm IST
Published Date: April 1, 2023 8:24 pm IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में विस्फोटकों और डेटोनेटर की आपूर्ति करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संघीय एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बोकारो के मेराजुद्दीन अली खान और बीरभूम के मीर मोहम्मद नुरुज्जमां को पिछले साल दर्ज एक मामले में एजेंसी की जांच के तहत शुक्रवार को छापे के दौरान रानीगंज और कोलकाता से गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) कोलकाता द्वारा जून 2022 में, एक एसयूवी को रोका गया था और लगभग 81,000 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किये थे।

 ⁠

प्रवक्ता ने कहा कि वाहन चालक आशीष केओरा को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने विस्फोटकों का एक जखीरा बरामद किया जिनमें 27,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, 1,625 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें और 2,325 अधिक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर शामिल थे।

अधिकारी ने कहा कि मामला शुरू में बीरभूम के मोहम्मद बाजार पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और पिछले साल सितंबर में एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया था।

एजेंसी ने मामले में पहली गिरफ्तारी इस साल जनवरी में रिंटू एस.के. की थी।

प्रवक्ता ने कहा, “नूरुज्जमां ने रिंटू को 27,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट की आपूर्ति की थी, जबकि खान ने उसे इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और जिलेटिन छड़ों की आपूर्ति की थी।”

भाषा जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में