LTTE Revival Conspiracy Case: फिल्‍मी दुनिया का यह नामी शख्‍स करता था आतंकियों की मदद, लिट्टे से भी जुड़े थे तार, NIA ने दायर की चार्जशीट

LTTE Revival Conspiracy Case: फिल्‍मी दुनिया का यह नामी शख्‍स करता था आतंकियों की मदद, लिट्टे से भी जुड़े थे तार, NIA ने दायर की चार्जशीट

  •  
  • Publish Date - February 20, 2024 / 02:34 PM IST,
    Updated On - February 20, 2024 / 02:38 PM IST

NIA Raid in CG

LTTE Revival Conspiracy Case: फिल्मी दुनिया को एक चकाचौंध की दुनिया भी कहा जाता है। इस दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो मशहूर होने के लिए और फिल्म इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने के लिए कई ऐसे अवैध काम करते हैं जिसके बारे में लोगों को तो पता है लेकिन कौन कब और कहां क्या करता है इसके बारे में शायद ही किसी को पता होगा। यहां तक की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जिनका डॉन या फिर आतंकवादियों से वास्ता रहा है, या यूं कहे कि अब भी उनसे ताल्लुक है।

Read more: Raipur News: BJP प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, श्रद्धालुओं के लिए की विमान सेवा की मांग… 

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई है जहां फिल्‍मी दुनिया में प्रोडक्‍शन एग्जीक्यूटिव की पहचान रखने वाला शख्‍स असल जिंदगी में आतंकियों का मददगार निकला। नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) के हाथ आए इस शख्‍स को फिल्‍मी दुनिया लिंगम ए उर्फ आदिलिंगम नाम से मशहूर है।

वहीं आदिलिंगम पर आरोप है कि वह नकेवल श्रीलंका और भारत में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल एलम (एलटीटीई) को फिर से जिंदा करने की साजिशों से जुड़ा हुआ है, बल्कि सक्रिय आतंकियों को अत्‍याधुनिक हथियारों से लेकर आर्थिक मदद पहुंचाता रहा है। एनआईए ने प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के श्रीलंका और भारत में फिर से सक्रिय होने से संबंधित मामले में एक और आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।एनआईए की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है।

एनआईए कोच्चि शाखा द्वारा यहां पूनामल्ली में बम विस्फोट मामलों की विशेष सुनवाई के लिए एनआईए मामलों की विशेष अदालत/सत्र न्यायालय के समक्ष शनिवार शाम को चार्जशीट दायर की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि लिंगम.ए उर्फ आदिलिंगम इस मामले में 14वां आरोपी है, जिसके खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया है। इस मामले में अब तक 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Read more: CG Budget Session Live: अनुज शर्मा का दावा.. ‘शराब के साथ उसके खोखे में भी भ्रष्टाचार.. कभी किलो, कभी नग में बेचा’.. पर नहीं हुई चर्चा..

LTTE Revival Conspiracy Case: आदिलिंगम पर नशीले पदार्थों और हथियारों के अवैध व्यापार के माध्यम से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन को पुनर्जीवित करने की साजिश रचने और काम करने का आरोप लगाया गया है। उसने मादक पदार्थों की बिक्री से प्राप्त हवाला धन के संग्रह के लिए एक एजेंट के रूप में भी काम किया था, जिसे लिट्टे की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आगे वितरित किया जा रहा था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp