सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टर के ठिकानों पर NIA ने मारा छापा, टेरर एंगल की भी जांच शुरू
Sidhu Moose Wala murder case : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कथित गैंगस्टरों के मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े एक मामले में तीन राज्यों में
Sidhu Moose Wala
नयी दिल्ली : Sidhu Moose Wala murder case : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कथित गैंगस्टरों के मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े एक मामले में तीन राज्यों में सोमवार को छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इनमें से कुछ गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा तथा गोल्डी बरार और जग्गू भगवानपुरिया के आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं। ये दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Sidhu Moose Wala murder case : NIA पंजाब से मादक पदार्थ की तस्करी में पंजाब में गिरोह की कथित संलिप्तता तथा बाद में इस धन का इस्तेमाल आतंकवाद संबंधित गतिविधियों में करने संबंधी एक मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि यमुना नगर, मजीठा रोड, मुक्तसर, गुरदासपुर और गुरुग्राम में छापे मारे गए। मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच पंजाब पुलिस कर रही है और इस मामले में अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े : मकान में लगी आग! 8 मवेशियों की जलने से हुई मौत, आग लगने का कारण अज्ञात
Sidhu Moose Wala murder case : मूसेवाला की 29 मई को मनसा में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जब वह अपने दोस्त तथा रिश्तेदार के साथ एक जीप में जवाहर के गांव जा रहे थे। इससे एक दिन पहले पंजाब पुलिस ने अस्थायी रूप से उनकी सुरक्षा कम कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

Facebook



