माओवादी शिविर मामले में एनआईए ने मोबाइल फोन के दुकान की तलाशी ली |

माओवादी शिविर मामले में एनआईए ने मोबाइल फोन के दुकान की तलाशी ली

माओवादी शिविर मामले में एनआईए ने मोबाइल फोन के दुकान की तलाशी ली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : November 27, 2021/7:05 pm IST

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 27 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पांच साल पहले केरल के निलांबुर जंगलों में भाकपा (माओवादी) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर से जुड़े मामले की जांच में शनिवार को मोबाइल फोन की एक दुकान पर छापा मारा।

पुलिस ने बताया कि कोच्चि की एक टीम ने प्रशिक्षण शिविर में शामिल रहे कुछ लोगों द्वारा उपयोग किए गए सिम कार्ड के मामले में वेल्लोर की एक दुकान पर छापा मारा और दुकान मालिक से पूछताछ की।

एनआईए ने कुछ महीने पहले शहर में दानिश और दिनेश के आवासों पर छापा मारा था और ग्रामीण क्षेत्र में अंगलकुरीची में संतोष कुमार के आवास की तलाशी ली थी।

पुलिस ने बताया कि निलांबुर में 23 अगस्त, 2016 से सात दिनों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर के संबंध में एनआईए ने 19 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें ये लोग भी शामिल हैं।

भाषा अर्पणा उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)